महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में अमूल ब्रांड के नाम पर नकली बटर बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 2000 किलोग्राम नकली मक्खन बरामद किया है. कहा जा रहा है कि गिरफ्तार कारोबाहरी फर्जी और खराब बटर को अमूल बटर के पैकेट में पैक कर बेचा करते थे. जिससे आम लोगों को नकली होने की पहचान कर पाना लगभग नामुमकिन था. इन लोगों को अमूल की पैकेजिंग किस तरह मिली इसकी जांच चल रही है.
के भयंदर क्षेत्र का है. पुलिस ने काशी मीरा के घोडबंदर स्थित विशाल इंडस्ट्रियल इस्टेट में छापेमारी कर अमूल बटर के नाम पर नकली बटर बेचने वालों पर शिकंजा कसा है. एएसपी अतुल कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने भयंदर रोड से आरोपियों को हिरासत में लिया है. अभी भी इस मामले की जांच चल रही है.
निरक्षण करती रहती है. एनुअल पब्लिक लैबोरेटरी टेस्टिंग की रिपोर्ट के अनुसार दूध, चाय, कॉफी, सब्जी और डेरी उत्पादों में इस तरह की मिलावट बेहद आम है. कुछ समय पहले गुजरात के सूरत में फूड इंस्पेक्टर ने म्यूनीसिपल कॉर्पोरेशन के साथ घी और मक्खन में मिलावट करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान 25 किलो लूज बटर और 15 किलो घी जब्त किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2018, 09:57 IST