शिवसेना (Shiv Sena) के टिकट पर मुंबई (Mumbai) के नालासोपारा (Nalasopara) सीट से विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) लड़ रहे पूर्व पुलिस अधिकारी एवं ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (Encounter Specailist)’ प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) ने चुनावी हलफनामे में अपनी और पत्नी की संपत्ति 36.21 करोड़ रुपए घोषित की है.
प्रदीप शर्मा पिछले साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने से पहले ठाणे में वसूली रोधी प्रकोष्ठ (Anti Extortion Cell) में तैनात थे. चुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ जमा हलफनामे में राज्य पुलिस सेवा के 1983 बैच के अधिकारी शर्मा ने अपनी चल संपत्ति 1.81 करोड़ रुपए और पत्नी की चल संपत्ति 14.02 करोड़ रुपए घोषित की है.
शर्मा ने अपनी कोई अचल संपत्ति घोषित नहीं की है. उनकी पत्नी स्वीकृति के नाम पर 6.21 करोड़ रुपए की कृषि भूमि और 12 करोड़ रुपए मूल्य की व्यावसायिक इमारत होने की जानकारी दी है. इस प्रकार स्वीकृति के नाम पर कुल 20.37 करोड़ की अचल संपत्ति है. शर्मा ने 2018-19 में अपनी वार्षिक आय 9.83 करोड़ रुपए और पत्नी की वार्षिक आय 41.63 लाख रुपए बताई है.
21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शर्मा के अलावा पूर्व पुलिस उपायुक्त शमशेर खान पठान और गौतम गायकवाड़ की किस्मत भी दांव पर है. मुंबादेवी सीट से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ‘वंचित बहुजन अगाड़ी’ के टिकट से लड़ रहे पठान ने अपनी और पत्नी की कुल संपत्ति 5.17 करोड़ रुपए घोषित की है. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ वर्ली से लड़ रहे गायकवाड़ ने अपनी संपत्ति 3.21 करोड़ रुपए घोषित की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 10, 2019, 09:00 IST