जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए
आतंकी हमले में महाराष्ट्र के सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गए. महाराष्ट्र के लानौर जिले के रहने वाले नितिन सिंह राठौर उसी बस में सवार थे. जिस बस में आईईडी ब्लास्ट हुआ. नितिन अपने पीछे पत्नी, बच्चा और माता-पिता सहित पूरे परिवार को बिलखता छोड़ गए. परिजनों के पास अभी नितिन का शव नहीं पहुंचा है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले के बाद पूरे महाराष्ट्र में भी उबाल है. मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में पाकिस्तान और आतंकियों को खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. यहां तक कि मुम्बई के कई मौलाना मुफ़्ती और आम लोग हाथ में तिरंगा लिए एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. अक्सर व्यस्त रहने वाले भिन्डी बाजार की दुकानों को बंद रखने की विनती की गई है. लोगों में पुलवामा में हुए हमले को लेकर काफी गुस्सा है.
गौरतलब है कि ब्रहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में
जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी. ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CRPF, Jammu kashmir, Maharashtra, Mumbai, Terrorist
FIRST PUBLISHED : February 15, 2019, 11:03 IST