इन दिनों क्रिकेट विश्व कप का लोगों पर भूत सवार है. क्रिकेट के दीवानों में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. कई लोग इस समय इंग्लैंड में चल रहे विश्व देखते हुए अपनी पसंदीदा क्रिकेटरों को याद कर रहे हैं. क्रिकेट में अगर फील्डिंग की बात चल निकलती है तब
की याद ना आये, ऐसा हो नहीं सकता है. कम से कम उन्हें तो जरूर जिन्होंने उन्हें मैदान पर फील्डिंग करते हुए देखा होगा. इस रिपोर्ट में जोंटी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में चर्चा करेंगे. क्या आपको पता है कि जोंटी रोड्स ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रोड्स क्यों रखा? जी हाँ, बेटी का नाम उन्होंने इंडिया जोंटी जेन्नी रोड्स इसलिए रखा क्योंकि वह भारत में जन्मीं हैं. इंडिया रोड्स का जन्म भारत के मुम्बई महानगर में हुआ. यह बच्ची उनकी दूसरी पत्नी मेलेनी वुल्फ से हुई. इंडिया रोड्स भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन है. उनकी पहली पत्नी केट मैकार्थी से 19 वर्षों के वैवाहिक संबंधों के बाद 2013 में दोनों का तलाक हो गया था. मेलेनी से जोंटी ने 2014 में शादी की थी.
जोंटी क्रिकेट से पहले हॉकी के खिलाड़ी रह चुके थे. उन्होंने 1992 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओलंपिक्स में भाग लिया था. 1996 में वे ओलंपिक्स के लिए चुने गए, पर हैमस्ट्रिंग इंज्यूरी के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था.
इसके बाद उन्होंने क्रिकेट की राह पकड़ी और वहाँ भी उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा. उन्होंने फील्डिंग की परिभाषा बदल दी. यह सब वे एपिलेप्सी (मिर्गी) के मरीज होने होने के बावजूद कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 16, 2019, 06:52 IST