मुंबई. मध्य रेलवे, मुंबई में चलने वाली लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Trains) के सभी महिला डिब्बों को एडवांस सीसीटीवी कैमरों से लैस करने जा रही है. डिब्बों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को सीधे RPF कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, ताकि महिला यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार होने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. यह कदम महिला यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए उठाया गया है.
मध्य रेलवे (Central Railway) के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि सभी लोकल ट्रेनों के महिला डिब्बों को 2023 तक सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का फैसला मध्य रेलवे ने लिया है. इन कैमरों को लगाने के लिए रेलवे ने कॉन्ट्रैक्ट भी अवार्ड कर दिया है. यह फैसला महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा देने की मुहिम के तहत उठाया गया कदम है. कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम में बैठी RPF की टीम लगातार मॉनिटर करेगी और अलर्ट मिलते ही एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी कब तक हो जाती है खत्म, भारत में हुई रिसर्च का बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें : राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में नवजातों और प्रसूताओं पर दौड़ते हैं चूहे, काट लेते हैं अंगुली
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में मध्य रेलवे लाइन पर 1774 लोकल की सेवाएं पटरियों पर दौड़ती है और इनके जरिए हर दिन औसतन 10 लाख महिला यात्री CSMT से कसारा के बीच यात्रा करती हैं. इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी, मारपीट या नशे में धुत लोगों के महिला डिब्बे में चढ़ने की घटनाएं लगातार सामने आती हैं. 1774 में से अब तक 38 लोकल ट्रेनों में महिला डिब्बों को 182 सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है और बची लोकल ट्रेनों के महिला डिब्बों को लैस करने का सिलसिला जारी है.
रेलवे महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्मार्ट सहेली सहित तमाम कदम उठा रही है, जिसका मुख्य मकसद महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Central Railway, Mumbai Local Trains