सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को बीएमसी को खुद बिजली तैयार करने की मंजूरी दी. (File Photo)
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को विकास संबंधी कार्यों को तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि वे जनता के पैसे की बर्बादी के खिलाफ सतर्क रहें.
महाराष्ट्र का सीएम बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं राज्य का पहला सीएम हूं, जिसका जन्म मुंबई में हुआ है. इसलिए मेरे मस्तिष्क में यह चलता रहता है कि मैं इस शहर के लिए क्या कर सकता हूं.
आरे कार शेड के निर्माण पर रोक लगाई गई है, मेट्रो परियोजना पर नहीं
उद्धव ने कहा, 'मैंने आरे कार शेड के काम पर रोक लगा दी है, अगले नोटिस तक आरे में एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा'. उन्होंने स्पष्ट किया कि, आरे कार शेड के निर्माण पर रोक लगाई गई है, मेट्रो परियोजना पर नहीं.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: I'm in mantralaya (state secretariat) for the first time. I just had a meeting with the secretaries and we introduced each other. I told them to use taxpayers money in the best way, and that it should not be wasted. pic.twitter.com/8zteKv3le4
— ANI (@ANI) November 29, 2019
#BREAKING
सीएम उद्धव ने आरे कॉलोनी के काम पर लगाई रोक, आरे कॉलोनी में मेट्रो शेड का काम रोका@gayatrisharma24@preetiraghunandpic.twitter.com/sGUcYf1QYo
— News18 India (@News18India) November 29, 2019
.
Tags: BJP, Maharashtra, Politics, Shiv sena, Uddhav thackeray