कोरोना से निपटने के लिए बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने अपनी तैयारियों को लेकर दावा किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई. चीन और दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर रोज तेजी के साथ बढ़ रहा है. भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के सब-वेरिएंट बीएफ.7 (BF.7) वेरिएंट के तीन मामले आ चुके हैं. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गए हैं. इस दिशा में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) भी तैयारियों को लेकर जुट गई है. बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने अपनी तैयारियों को लेकर दावा किया है.
कोविड टास्क फोर्स बीएमसी के सदस्य डॉ. गौतम भंसाली ने बताया कि हम हर दिन आने वाले कोविड मरीजों के सैंपल को अब जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए लैब भेज रहे हैं. अब तक एक भी मामला मुंबई में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के सब-वेरिएंट BF.7 का सामने नही आया है. बीएमसी की तरफ से मुंबई एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर रैंडम चेकिंग करने के लिए बोल दिया गया है.
बीएमसी की कोविड टास्क फोर्स सदस्य डॉ. गौतम भंसाली का कहना है कि हमने अपनी सभी तैयारियां करके रखी हुई है. हमारे पास बेड्स, दवाएं, वैक्सीन सहित तमाम जरूरी चीजें पर्याप्त मात्रा में हैं. लोग सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और अगर जाते हैं तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. बीएफ-7 (BF-7) वेरिएंट का ज्यादा असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा… अगर होगा भी तो हल्का सा स्पाइक देखने को मिल सकता है.
चीन के मुकाबले हमारी दोनों वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) बहुत असरकारक हैं. चीन में फिर से कोरोना कहर होने की एक वजह उनकी वैक्सीन का असर न होना भी है. हम लगातार केंद्र और राज्य सरकार के संपर्क में हैं और जो भी दिशा-निर्देश आ रहे हैं, उसके अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नही है. बस सावधानी बरतने की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BMC, Corona Virus in Maharashtra, COVID 19, Genome Sequencing, Maharashtra News
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!