मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही मुंबई उपनगरीय (लोकल) ट्रेनों में फिर से फेस मास्क अनिवार्य करने की संभावना की समीक्षा की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में मौजूदा कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के हवाले से लिखा है कि बैठक में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में उपनगरीय ट्रेन यात्रियों के लिए फेस मास्क अनिवार्य करने की संभावना पर भी चर्चा की.
बता दें कि इसी वर्ष अप्रैल के महीने में महाराष्ट्र सरकार ने मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला कर इसे वैकल्पिक बना दिया था. यह फैसला राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तेज गिरावट देखने के बाद लिया था. सीएम ने बयान में कहा, “राज्य में मुख्य रूप से मुंबई, ठाणे, पुणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. लोगों को खुद ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,205 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,54,445 हो गई जबकि तीन और मरीजों की महामारी से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,896 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई.
राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 5,218 मामले दर्ज किए थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी. उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 25,000 को पार कर गई, जो नए रोगियों और महामारी से उबर चुके लोगों के बीच एक व्यापक अंतर को दर्शाता है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 3,752 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या 77,81,232 हो गई है. महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीज बृहस्पतिवार को 24,867 से बढ़कर 25,317 हो गए। इनमें से 13,257 मरीज मुंबई में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Uddhav Thackeray, Corona in Maharashtra
National Book Lovers Day 2022: किताबें पढ़ने से मेंटल हेल्थ पर होता है पॉजिटिव असर, बढ़ जाती है उम्र
सादगी से दिल चुराने वाली मानुषी छिल्लर ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, देखें एक्ट्रेस की BEACH PHOTOS
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार