होम /न्यूज /महाराष्ट्र /मुंबई में सनकी ने पड़ोसियों पर किया चाकू से हमला, 4 की मौत...1 गंभीर रूप से घायल, एक शक बना वारदात की वजह

मुंबई में सनकी ने पड़ोसियों पर किया चाकू से हमला, 4 की मौत...1 गंभीर रूप से घायल, एक शक बना वारदात की वजह

मुंबई में एक शख्स ने अपने 5 पड़ोसियों को चाकू मार दिया. जिसमें से 4 की मौत हो गई. (PHOTO:AFP)

मुंबई में एक शख्स ने अपने 5 पड़ोसियों को चाकू मार दिया. जिसमें से 4 की मौत हो गई. (PHOTO:AFP)

Man Stabs 4 Neighbours to Death: मुंबई में एक मानसिक रूप से परेशान शख्स ने अपने 5 पड़ोसियों को चाकू मार दिया. जिससे 4 ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुंबई में एक सनकी शख्स ने 5 लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया.
इस घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई. मुंबई के ग्रांट रोड (Grant Road) में एक इमारत में एक सनकी शख्स ने 5 लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे ये घटना हुई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक आदमी एक बिल्डिंग में चाकू हाथ में ले कर कई लोगों पर हमला कर रहा है. इस घटना में 5 लोगों पर हमला किया गया है, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले आरोपी की फैमिली उसको छोड़ कर चली गई थी. आरोपी को लगता था कि पड़ोसियों को वजह से यह सब हुआ है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसी गुस्से में हमलावर ने अपने पड़ोसियों पर हमला किया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. जिस इमारत में ये वारदात हुई, पुलिस ने उस पूरी मंजिल को सील कर कर दिया है. ये घटना ग्रांट रोड पर पार्वती मेंशन (Parvati Mansion) में हुई. बताया गया कि मानसिक रूप से परेशान शख्स ने शुक्रवार को अपने पड़ोसी परिवारों के पांच लोगों पर हमला कर दिया. घायलों को गिरगाम के एक निजी अस्पताल और नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान जयेंद्र और नीला मिस्त्री और दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा था.

नासिक में 3 माह की बच्ची की मां ही निकली हत्यारी, घटना के पीछे की वजह जानकर सभी हुए शॉक्ड

हमला करने के बाद आरोपी ने खुद को बिल्डिंग के एक कमरे में बंद कर लिया. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उसने बाहर आने से इनकार कर दिया. लेकिन जब उन्होंने दरवाजा तोड़ने और उसे मारने की धमकी दी, तो वह बाहर आ गया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि वह मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था, लेकिन उसका कोई इलाज नहीं चल रहा था. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई और जांच की जा रही है.

Tags: Butal murder, Cruel murder, Mumbai Crime News, Murder

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें