मुंबई के मीरा रोड इलाके में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई के मीरा रोड पूर्व स्थित शांति इलाके में डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy Murder) की हत्या के मामले में पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अविनाश अंबुरे ने बताया कि पेट्रोल पंप पर झगड़े के बाद डिलीवरी ब्वॉय अंकुश की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित आयुष सिंह सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मामले की जांच चल रही है. बीते सोमवार की देर रात को मीरा रोड के जांगिड़ शर्कल में अंकुश नाम के युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी.
अंकुश घटनास्थल के आसपास इलाके में ही रहता था और एक ई-शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है. हत्या के समय का सीसीटीवी फुटेज और एक मोबाइल वीडियो सामने आया, जिसमें आरोपी युवक अंकुश की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. मारपीट में गंभीर रूप से घायल अंकुश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पिछले कुछ दिनों में मुंबई और उसके आसपास अपराध की घटनाओं में वृद्धि से कानून व्यवस्था की समस्या उठती नजर आ रही है. मीरा रोड पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. बता दें कि इससे पूर्व बीते 27 जनवरी को तमिलनाडू के वेल्लोर जिले में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉय को नशे में धुत दो युवकों ने बेरहमी से पीट दिया था. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
पुलिस के मुताबिक डिलीवरी ब्वॉय की पहचान थीरुमलई वासन के रूप में हुई है, जो बीते गुरुवार की रात को एक इलाके में डिलीवरी करके लौट रहा था. तभी नशे में धुत दो युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद वासन ने युवकों को टक्कर मारने के लिए टोका तो दोनों ने मिलकर डिलीवरी ब्वॉय को बुरी तरह से पीट दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Maharashtra, Mumbai
कहां हैं सलमान खान की 'बहन'? जिसने अक्षय कुमार-ऋषि कपूर संग फरमाया इश्क! बाद में शादी कर जा बसी अमेरिका और...
जब Shweta Tiwari की 3rd मैरिज पर लोगों ने मारा ताना, कितनी बार शादी करोगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से उतरकर रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस