अजित पवार की बर्खास्तगी पर NCP प्रमुख ने दिया बड़ा बयान
News18Hindi Updated: November 25, 2019, 2:10 PM IST

अजित पवार को लेकर एनसीपी प्रमुख ने कही ये बात. (फाइल फोटो)
शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि मैंने अपने 50 साल के राजनीतिक करियर में कई घटनाएं देखी हैं. उन्होंने कहा कि कठिनाईयां आती हैं, लेकिन वह अस्थायी होती हैं
- News18Hindi
- Last Updated: November 25, 2019, 2:10 PM IST
पुणे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार का एकबार फिर दावा किया कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. सातारा जिले के कराड में पवार ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के साथ जाने का फैसला उनके भतीजे अजित पवार का है, एनसीपी का नहीं. पवार ने यह भी कहा कि अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ वह सम्पर्क में नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने राकांपा के खिलाफ बगावत की है. साथ ही अजित पवार को राकांपा से बर्खास्त करने के सवाल पर पवार ने कहा कि पार्टी स्तर पर यह निर्णय लिया जाएगा.
राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ मैंने अपने 50 साल के राजनीतिक करियर में कई घटनाएं देखी हैं. उन्होंने कहा कि कठिनाईयां आती हैं, लेकिन वह अस्थायी होती हैं. ऐसे में मेरा अनुभव है कि राज्य के लोग मजबूती से इस स्थिति का सामना करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि जब तक उनके पास युवकों का समर्थन है उन्हें किसी चीज की चिंता नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी थी. अजित ने राज्य में स्थायी सरकार बनाने की बात कहते हुए भाजपा को समर्थन दे दिया था.
(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
अभी भी BJP के साथ रहने के पक्ष में शिवसेना के 15 से 20 विधायकमहाराष्ट्र: विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है शिवसेना
राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ मैंने अपने 50 साल के राजनीतिक करियर में कई घटनाएं देखी हैं. उन्होंने कहा कि कठिनाईयां आती हैं, लेकिन वह अस्थायी होती हैं. ऐसे में मेरा अनुभव है कि राज्य के लोग मजबूती से इस स्थिति का सामना करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि जब तक उनके पास युवकों का समर्थन है उन्हें किसी चीज की चिंता नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी थी. अजित ने राज्य में स्थायी सरकार बनाने की बात कहते हुए भाजपा को समर्थन दे दिया था.
(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
अभी भी BJP के साथ रहने के पक्ष में शिवसेना के 15 से 20 विधायक
Loading...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 25, 2019, 2:03 PM IST
Loading...