होम /न्यूज /महाराष्ट्र /गजवा-ए-हिंद के खिलाफ बड़ा एक्शन, 3 राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ रेड, 7 ठिकानों पर छापेमारी

गजवा-ए-हिंद के खिलाफ बड़ा एक्शन, 3 राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ रेड, 7 ठिकानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देश भर में गजवा-ए-हिंद से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा डाला. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में कुल 7 लोकेशन पर एनआईए की टीम ने कार्रवाई की. (File Photo)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देश भर में गजवा-ए-हिंद से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा डाला. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में कुल 7 लोकेशन पर एनआईए की टीम ने कार्रवाई की. (File Photo)

एनआईए के अधिकारियों द्वारा जिन स्थानों की तलाशी ली गई, उनमें देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल और सोशल मीडिया के माध्यम स ...अधिक पढ़ें

मुंबईः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देश भर में गजवा-ए-हिंद से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा डाला. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में कुल 7 लोकेशन पर एनआईए की टीम ने कार्रवाई की. गजवा-ए-हिंद आतंकी संगठन अल कायदा के साथ मिलकर काम करता है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने  महाराष्ट्र में 3 जगहों पर, गुजरात में 3 जगहों पर और मध्य प्रदेश में 1 जगह पर छापा मारा है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 23 मार्च, 2023 को गजवा-ए-हिंद मामले की अपनी जांच में नागपुर में 3 स्थानों पर तलाशी ली. यह मामला हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रभावशाली युवाओं के कट्टरपंथीकरण से जुड़ा है.

एनआईए के अधिकारियों द्वारा जिन स्थानों की तलाशी ली गई, उनमें देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने वाले संदिग्धों के आवासीय परिसर शामिल हैं. एनआईए ने बिहार के फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में पिछले साल 22 जुलाई को गजवा-ए-हिंद से जुड़ा मामला दर्ज किया था. फुलवारीशरीफ केस की जांच में, एनआईए ने कहा था, ‘यह पता चला है कि आरोपी मरगुब अहमद दानिश, जो एक कट्टरपंथी विचारधारा वाला व्यक्ति है, वह व्हाट्सएप ग्रुप गजवा-ए-हिंद के जरिए कई विदेशी संस्थाओं के संपर्क में था. इस व्हाट्सएप ग्रुप को उसने ही बनाया था.’

एनआईए ने कहा था, ‘मरगुब अहमद दानिश के इस व्हाट्सएप ग्रुप में प्रभावशाली युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की दृष्टि से कश्मीर में आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों का महिमामंडन किया जा रहा था. उसने ग़ज़वा-ए-हिंद बीडी के नाम से एक और व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था और हिंसा के माध्यम से भारत पर विजय की बात कर रहा था.’ इस साल 6 जनवरी को एनआईए ने मामले में बिहार में एनआईए की विशेष अदालत में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. इससे पहले 15 मार्च को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने  जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, समुदायों, सुरक्षा कर्मियों, धार्मिक आयोजनों, गतिविधियों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठनों द्वारा रची गई आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले में केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ पंजाब में भी 15 स्थानों पर छापेमारी की थी.

Tags: Al Qaeda terrorist organization, NIA, Nia raid

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें