समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के फायर ब्रांड नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने कहा है कि, ‘जनता पागल हो गई है, जो बीजेपी-शिवसेना (Shiv Sena-BJP) को वोट दे रही है, बाद में पछताएगी.’ उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के आ रहे नतीजों/रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिल रही बड़ी बढ़त देखते हुए यह बात कही.
बता दें कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रही है. एसपी नेता अबू आजमी ने कांग्रेस को भी जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि रस्सी जल गई, लेकिन बल अभी तक नहीं गया. कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अहंकार में जी रहे हैं.
आजमी ने आगे कहा कि, मुकुल वासनिक बार चलाने वाले उम्मीदवारों को टिकट दे रहे हैं. कांग्रेस की उदासीनता और उसके बड़े नेताओं का महाराष्ट्र में प्रचार करने न आना हार की वजह बनेगी. अबू आजमी ने कहा कि, ‘एनसीपी की बात से मैं बिल्कुल सहमत हूं. शरद पवार ने अकेले मेहनत की है. कांग्रेस की नीतियां हमेशा से ही खराब रही हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 10:46 IST