के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नागेश गोरे (24), स्वप्निल अन्नापूर्णे (22) के रूप में हुई है. घटना शनिवार शाम राजधानी मुंबई से करीब 570 किलोमीटर दूर हिंगोली में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों युवक नागेश और स्वप्निल रेलवे पटरियों के किनारे पबजी खेल रहे थे. इस दौरान हैदराबाद-अजमेर ट्रेन वहां से गुजरी, लेकिन दोनों गेम खेलने में इतना मशगूल थे कि ट्रेन आने के बारे में उन्हें पता ही नहीं चला और दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पबजी गेम का पूरा नाम ‘प्लेयर्स अननोज बैटलग्राउंड्स’ है. इन दिनों इस ऑनलाइन गेम की काफी मांग है. देश-विदेश में युवा इस गेम को काफी पसंद कर रहे हैं. यह दक्षिण कोरियाई मूल का एक ऑनलाइन गेम है. इसमें भागीदारी करने वाले खिलाड़ी को खुद को जिंदा रखने और गेम जीतने के लिए दूसरों को मारना पड़ता है. कहा जा रहा है कि इस गेम को खेलने वाले युवाओं में हिंसक प्रवृति बढ़ रही है. इसी लिए इसे कई जगहों पर बंद करने की भी मांग की गई है.
पबजी ने एक साल पूरा किया है. लेकिन भारत के कई शहरों में इसे बैन करने की मांग भी की जाने लगी है. गुजरात के राजकोट में में तो पबजी खेलने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. गुजरात में कई दिशा-निर्देशों के साथ पबजी को बैन किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 18, 2019, 11:44 IST