देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शादी का झांसा देकर एक विदेशी महिला से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय एक रूसी महिला (Russian Woman) ने गुरुवार को चेंबूर पुलिस थाने (Chembur Police Station) में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर 11 साल से रेप (Rape) कर रहा था. आरोपी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) भानूदास उर्फ अनिल जाधव वर्तमान में पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ में कार्यरत है. चेंबूर थाने के अधिकारियों ने बताया कि जाधव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जाधव से उसे पांच साल का एक बेटा भी है.
शिकायत के मुताबिक महिला की जाधव से वर्ष 2004 में उस समय मुलाकात हुई थी, जब उसे अपने वीजा की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ी थी. महिला बॉलीवुड में काम की तलाश कर रही थी और जाधव ने कथित तौर पर उससे कहा था कि वो कुछ फिल्म निर्माताओं को जानता है और उसकी मदद कर सकता है.
पीड़िता के मुताबिक जाधव ने 2008 में चेंबूर के एक होटल में उससे पहली बार रेप किया था. महिला ने दावा किया कि जाधव ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से उसकी पहचान बदलने में भी मदद की, ताकि वो भारत में रह सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 11, 2019, 07:55 IST