पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस ने खुद वीडियो शेयर कर शिवसेना पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) और शिवसैनिकों (Shiv Sena) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को अमृता ने एक वीडियो ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा है. इसमें कुछ शिवसेना के कार्यकर्ता अमृता की तस्वीर पर जूते और चप्पल मारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ अमृता फडणवीस ने लिखा, ‘दिखाओ चप्पल, फेकों पत्थर, ये तो पुराना शौक है आपका, हम तो वो शक्स हैं कि धूप में भी निखर आएंगे.’
दरअसल, इसकी शुरुआत अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के एक ट्वीट से हुई. आठ दिन पहले अमृता अपने पति द्वारा किए गए एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनके उस बयान के लिए आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है.
You don’t lead people by hitting people over the head, that’s assault - not leadership @OfficeofUT !
दिखाओ चप्पल, फेको पत्थर, ये तो शौक़ हैं पुराना आपका,
हम तो वो शक़्स हैं की धुप में भी निखर आएँगे ! pic.twitter.com/IfMG0rFnrZ
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) December 24, 2019
Yes he is living up to his surname, but you as usual missed the news-promises fulfilled,principled commitment&working for welfare of his people-farmer loan waiver,₹10 meal,CM office in every div.All this in a month of forming govt
PS:Thankfully not into ‘singing’ his own praises https://t.co/V7LZZzC2zB
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 23, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Devendra Fadnawis, Maharashtra, Shiv sena