बीएमसी कार्यालय में शिवसेना के ठाकरे-शिंदे गुट में जमकर नारेबाजी हुई, पुलिस ने मामला शांत कराया. (फोटो-वीडियो ग्रैब/ANI)
मुंबई: शिवसेना के उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले विरोधी धड़े बुधवार शाम को दक्षिण मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में पार्टी के कार्यालय में आपस में भिड़ गए. इसके बाद परिसर में एक घंटे तक तनाव रहा और पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति नियंत्रण में की. यह टकराव तब हुआ जब उत्तर मध्य मुंबई से सांसद राहुल शेवाले, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव और पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे ने शाम करीब पांच बजे पार्टी कार्यालय में प्रवेश किया. ये सभी शिंदे की अगुवाई वाली बालासाहेबांची शिवसेना के सदस्य हैं.
सूत्रों ने बताया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) धड़े के पूर्व पार्षदों आशीष चेम्बुरकर और सचिन पड़वाल समेत अन्य नेताओं ने उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जतायी जिसके बाद तीखी बहस हुई. परिसर में करीब एक घंटे तक तनाव व्याप्त रहा और दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए. इसके बाद पुलिस बीचबचाव कराने आयी और सभी को कार्यालय से बाहर निकाला. दोनों धड़ों ने दावा किया कि पार्टी कार्यालय पर दावा जताने के लिए किसी भी पक्ष से कोई कोशिश नहीं की गयी. हालांकि, कुछ खबरों में इसके विपरीत दावा किया गया है.
#WATCH | Maharashtra: Scuffle broke out between both Shiv Sena factions at BMC headquarters in Mumbai, earlier today pic.twitter.com/Pk6fFlc85O
— ANI (@ANI) December 28, 2022
बीएमसी मुख्यालय के भूतल पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालय हैं. शेवाले ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वे पार्टी कार्यालय पर दावा जताने नहीं गए थे बल्कि निगम आयुक्त से मिलने के लिए बीएमसी इमारत में गए थे. उन्होंने कहा, ‘जब हम कार्यालय गए तो हमने पाया कि यशवंत जाधव के नाम की पट्टिका को एक स्टिकर से ढका गया है. उनके प्रयासों से ही यह कार्यालय बनाया गया था इसलिए हमने स्टिकर हटा दिया और शिवाजी महाराज की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जो अंदर स्थित है.’
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: महिला कल्याण विभाग में महिला स्टाफ से छेड़छाड़, अधिकारी ने हाथ पकड़ की बदतमीजी
वहीं, नागपुर में महाराष्ट्र के मंत्री और शिंदे धड़े के नेता दीपक केसरकर ने कहा कि यह कार्यालय शिवसेना का है और उनका धड़ा असली शिवसेना है क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा ने भी उनके दावे को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें (ठाकरे गुट) को यह पता होना चाहिए कि वे हर जगह से अपना बहुमत गंवा बैठे हैं. उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि वे बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व की विचारधारा खो चुके हैं और वे अल्पसंख्यक हैं.’
.
Tags: BMC, Eknath Shinde, Shivsena, Uddhav thackeray
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के