कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने शुक्रवार को कहा कि बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले (Supriya Sule) अपने पिता एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार की महान विरासत की ‘योग्य उत्तराधिकारी’ हैं.
मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया, ‘सुप्रिया सुले अपने पिता की महान विरासत की योग्य उत्तराधिकारी हैं. वह (सुप्रिया) प्रभावी हैं क्योंकि उनका मानना है कि सामाजिक कार्य और नीति परिवर्तन राजनीतिक सशक्तिकरण के रास्ते पर ले जाते हैं. मैं इस विचार से सहमत हूं और इस पर काम करने के लिए उनकी सराहना करता हूं.’ दक्षिण मुंबई क्षेत्र से पूर्व सांसद ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की.
सुले पुणे जिला स्थित बारामती लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुई हैं. यह सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख पवार का गढ़ माना जाता है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया था कि सुप्रिया सुले और उनके चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच 79 वर्षीय एनसीपी प्रमुख (शरद पवार) का उत्तराधिकारी बनने के लिए प्रतिस्पर्धा चल रही है. शरद पवार महाराष्ट्र के चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. शरद पवार ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल को मुद्दा बनाते हुए 1999 में कांग्रेस से अलग होकर ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी’ का गठन किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 29, 2019, 20:24 IST