नई दिल्ली/मुंबई. कांग्रेस (Congress) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री पद पर देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) के शपथ ग्रहण को शनिवार को भारत के इतिहास में एक 'काला अध्याय' करार दिया. पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में गैरकानूनी सरकार बनाई है और सुपारी ले कर लोकतंत्र की हत्या कर दी. कांग्रेस ने यह भरोसा भी जताया कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना राज्य में साथ मिल कर सरकार बनाएगी.
अमित शाह के 'हिटमैन' हैं भगत सिंह कोश्यारी
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 'हिटमैन' हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अवसरवादी अजित पवार को भाजपा ने जेल भेजने का भय दिखाया.
उल्लेखनीय है कि अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
सुरजेवाला ने कहा, बीजेपी और अजीत पवार ने महाराष्ट्र के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का दुर्योधन एवं शकुनि की तरह चीरहरण किया है. असल में उन्होंने लोगों के साथ विश्वासघात किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं. उनमें कानूनी और संवैधानिक विकल्प शामिल हैं. हम विचार विमर्श कर रहे हैं और आगे जरूरी कदम उठाएंगे.
सुरजेवाला ने सवाल किया, 'सरकार बनाने का दावा कब और किसने किया? कितने विधायकों के हस्ताक्षर थे ? राज्यपाल ने हस्ताक्षर कब सत्यापित किया? राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा कब की? केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कब हुई और इसमें कौन कौन शामिल थे? राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा कितने बजे की गयी ? राष्ट्रपति ने अनुशंसा कितने बजे स्वीकार की?'
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र राजभवन में लगाई गई RTI, मांगा गया लोगों और वाहनों के आने का रिकॉर्ड
पवार के समर्थन में बारामती में लगे होर्डिंग, लिखा-'हम 80 वर्षीय योद्धा के साथ'ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Mumbai, NCP, Randeep Surjewala, Sharad pawar, महाराष्ट्र
FIRST PUBLISHED : November 23, 2019, 09:32 IST