फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) के लिए उकसाने की कोशिश करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. नापोली पुलिस थाने (Napoli Police Station) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी रविवार को भिवंडी (Bhiwandi) नगर में कुछ लोगों के समूह के पास पहुंचे और हिंदू भगवानों की आलोचना करने लगे. बाद में आरोपियों ने समूह को कथित तौर पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने समूह के सदस्यों से कहा कि अगर वे समाज में धर्म परिवर्तन के संदेश का प्रसार करते हैं तो उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि समूह के एक सदस्य ने बाद में पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान गजेंद्र मारुति देवनूर (26), अजय गौतम और अमर वदवाव के तौर पर की गई. अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
शरद पवार का खुलासा- PM मोदी ने दिया था सुप्रिया को मंत्री बनाने का ऑफर
मुंबई: समुद्र में बहकर आया सूटकेस, खोला तो मिला कटा हुआ पैर और हाथ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti conversion bill, Maharashtra, Mumbai