सुबह सैर के दौरान गिरने से कांग्रेस नेता बालासाहब थोराट की कंधे की हड्डी टूटी. (फोटो-ANI)
नागपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट सोमवार को सुबह की सैर के दौरान गिर गए, जिससे उनके कंधे में चोट आयी है. कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने बताया कि थोराट के एक कंधे की हड्डी टूट गई है और उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री के पारिवारिक डॉक्टर पुणे से हैं और वही उनका इलाज करेंगे.
कांग्रेस विधायक और शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने कहा, ‘शुरुआती जांच के बाद पता चला कि उनकी चोट गंभीर है और इसका ऑपरेशन करना होगा. इसके बाद उन्हें विशेष विमान से मुंबई ले जाया गया है.
एमएलए हॉस्टल के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के डॉक्टर संजीव धवाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि सुबह की सैर के दौरान साढ़े सात से आठ बजे के बीच थोराट गिर गए. उन्होंने बताया, ‘कांग्रेस नेता के एक कंधे में और ललाट पर चोट लगी है. हमने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मायो अस्पताल भेज दिया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Maharashtra Congress
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!