नागपुर. देश में बढ़ती रेप की घटनाओं के बीच महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने एक अनोखी पहल शुरू की है. नागपुर पुलिस ने बुधवार को फ्री राइड स्कीम शुरू की. इसका लाभ कोई भी महिला उठा सकती है, जो अकेली है और रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कहीं फंसी हुई है.
नागपुर सिटी पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, "हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित घर छोड़ने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. कोई भी महिला जो अकेली है या रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कहीं फंसी हुई है और घर जाने का कोई साधन नहीं है, उसे हमारे द्वारा फ्री ऑफ कॉस्ट (नि:शुल्क) उसके घर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा."
पुलिस ने महिलाओं के लिए फ्री राइड के लिए नंबर भी जारी किया है, ये नंबर हैं 100, 1091 और 07122561103. इन नंबर पर कॉल करके महिला उसे घर तक छोड़ने के लिए गाड़ी की रिक्वेस्ट कर सकती है. नागपुर पुलिस के मुताबिक, जब महिला कॉल करगी तो कंट्रोल रूप से महिला के निकटतम जो पुलिस का कोई भी वाहन जैसे पीसीआर गाड़ी या एसएचओ वाहन होगी वो महिलाओं को उसके सुरक्षित स्थान तक पहुंचाएगी.
बता दें, इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को फ्री पुलिस हेल्प का ऐलान किया था. अमरिंदर ने कहा था कि ऐसी महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस की होगी,जिन्हें रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक उपयुक्त साधन नहीं मिलता है. ऐसी महिलाओं को पंजाब पुलिस सुरक्षित घर तक पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ें:
पूरे भारत में NRC बीजेपी की राजनीतिक जुमलेबाजी, कभी नहीं हो पाएगा लागू: ममता
महाराष्ट्र: शरद पवार का खुलासा- PM मोदी ने दिया था सुप्रिया सुले को मंत्री बनाने का ऑफरब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Maharashtra, Nagpur, Police, Women
FIRST PUBLISHED : December 04, 2019, 19:01 IST