होम /न्यूज /महाराष्ट्र /गोद में ढाई महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंचीं विधायक, तस्‍वीर देख मुस्‍कुरा उठेंगे आप

गोद में ढाई महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंचीं विधायक, तस्‍वीर देख मुस्‍कुरा उठेंगे आप

ढाई महीने के बच्चे के साथ एनसीपी विधायक सरोज अहिरे (Photo- ANI)

ढाई महीने के बच्चे के साथ एनसीपी विधायक सरोज अहिरे (Photo- ANI)

Maharashtra Winter Session 2022 : सरोज अहिरे ने कहा, "मैं मां भी हूं और विधायक भी हूं" और ये दोनों कर्तव्य महत्वपूर्ण ह ...अधिक पढ़ें

ृृMaharashtra Winter Session 2022 : विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. आज पहले दिन सत्र में महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद का मुद्दा उठा. लेकिन वहीं आज एक ओर महाराष्ट्र के नागपुर में राकांपा विधायक ने सबका ध्यान खींचा. यह विधायक एनसीपी की देवलाली विधानसभा की विधायक सरोज अहिरे हैं. विधायक सरोज अहिरे अपने ढाई महीने के बच्चे के साथ सम्मेलन में शामिल हुईं.

सरोज अहिरे ने कहा- “मतदाताओं के लिए जवाब लेने आई हूं”
सरोज अहिरे ने कहा, “मैं मां भी हूं और विधायक भी हूं” और ये दोनों कर्तव्य महत्वपूर्ण हैं, इसलिए मैं अपने बच्चे को यहां लेकर आई हूं. सरोज अहिरे ने कहा कि मेरा बच्चा बहुत छोटा है, मेरे बिना रह नहीं सकता, इसलिए मुझे बच्चे को लाना पड़ा. उन्होंने कहा, पिछले ढाई वर्षों  से कोरोना  के कारण नागपुर में कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया था इसलिए मैं अपने मतदाताओं के लिए जवाब लेने आई हूं. सरोज अहिरे ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के कई अहम मुद्दे हैं जिन्हें विधानसभा में उठाने की जरूरत है.

30 सितंबर को हुआ था बेटे का जन्म 
सत्र में विधायक सरोज अहिरे का बेटा अधनसार प्रवीण वाघ है, जिसका जन्म 30 सितंबर को हुआ है. वे आज से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के लिए प्रशंसक और पति प्रवीण वाघ के साथ नागपुर आई थीं. विधायक सरोज अहिरे ने कहा कि समृद्धि हाईवे पर बच्चे को लाते समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हाईवे पर कहीं भी शौचालय नहीं है, कहीं पानी की सुविधा नहीं है, इसलिए वह इन मुद्दों को भी उठाएंगी.

धनंजय मुंडे ने किया ट्वीट 
NCP नेता धनंजय मुंडे ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “विधायक सरोज अहिरे ने आज अपने ढाई महीने के प्रशंसक के साथ विधान सभा सत्र में भाग लिया. ताई ने मात्र ढाई महीने के बच्चे के साथ कार्य में भाग लेकर क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है.”

कौन हैं विधायक सरोज अहिरे
सरोज अहिरे नासिक के देवलाली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. एनसीपी के युवा विधायकों में सरोज अहिरे एक ऐसे विधायक के तौर पर जानी जाती हैं, जिनका इस क्षेत्र से गहरा नाता है. विधायक सरोज अहिरे के पति नासिक के मशहूर डेंटिस्ट हैं. सरोज अहिरे और प्रवीण वाघ ने फरवरी 2021 में शादी की थी.

Tags: Maharashtra latest news, NCP

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें