महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) ने दस जगहों पर वीर सावरकर के पोस्टर लगाकर बड़ा समर्थन दिखाया है. (Photo-Twitter)
महाराष्ट्र. राहुल गांधी के विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) पर दिए बयान को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति और तेज हो गई. राहुल गांधी के बयान पर उद्धव ठाकरे पार्टी (Uddhav Thackeray) शिवसेना भी सहमत नहीं है. वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने बयान पर अभी भी अडिग बने हुए हैं. इस बयान के बाद राहुल गांधी के समर्थन में महाराष्ट्र की नागपुर यूथ कांग्रेस ने मशाल मार्च निकाला और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं इसके उलट महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) ने 10 जगहों पर वीर सावरकर के पोस्टर लगाकर बड़ा समर्थन दिखाया है.
जानिए किस तरह हुआ था वीर सावरकर का निधन
बताते चलें कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस (Congress) ने मशाल रैली निकाली. रैली राम कुलार चौक से शिवाजी पुतला चौक तक निकाली गई.
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अडानी के खिलाफ उठती आवाज को दबाने की कोशिश की गई है. इस वजह से पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. युवा कांग्रेस ने इसे सत्याग्रह मार्च (Satyagraha march) का नाम दिया.
इसके बाद भाजपा भी पूरी तरह से वीर सावरकर के समर्थन में उतर आई है. कांग्रेस के इस मशाल मार्च के जवाब में 10 जगहों पर पोस्टर चस्पा कर बड़ा समर्थन दिखाया है. बीजेपी ने पोस्टर पर लिखा है-‘हम सब सावरकर.’ इससे साफ हो गया है कि बीजेपी अब राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक नजर आ रही है.
.
Tags: BJP Congress, Maharashtra News, Rahul gandhi, Veer savarkar, Veer Savarkar Controversy