नासिक ग्रामीण पुलिस बल की वित्तीय अपराध शाखा की एक टीम ने पारख को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. (File Photo)
मुंबई. 4 किलो सोने से बनी 1.30 करोड़ की शर्ट पहनने के बाद सुर्खियों में आए नासिक के बड़े उद्यमी पंकज पारख (Pankaj Parakh) को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोल्डमैन पंकज को नासिक ग्रामीण पुलिस (Nasik Police) के वित्तीय अपराध जांच विभाग ने वित्तीय घोटाले (Financial Scam) के आरोपों में हिरासत में लिया है. लोकमत की एक खबर के अनुसार गोल्डमैन पर 22 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. बैंक के प्रशासक एवं सहायक निबंधक प्रताप पड़वी ने सुभाष चंद्र पारख क्रेडिट यूनियन के 17 निदेशक मंडल के खिलाफ येवला में 21 करोड़ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में परिवाद दर्ज कराया है.
आपको बता दें कि पंकज पारख सेनापति तात्या टोपे शिक्षा प्रसारण बोर्ड के अध्यक्ष हैं और श्री सुभाष चंदजी पारख क्रेडिट यूनियन के संस्थापक हैं. साथ ही पारख येवला नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं. कुछ साल पहले पंकज की सोने की शर्ट ने उन्हें गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दिलाई थी. पंकज ने अपने बर्थडे पर करीब चार किलो वजनी सोने की शर्ट पहनी थी. इस शर्ट की कीमत 1 अगस्त 2014 को करीब 98 लाख 35 हजार 99 रुपये थी.
सहायक निबंधक प्रताप पड़वी ने पंकज पारख, अध्यक्ष योगेश सोनी, प्रबंधक अजय जैन व संचालक मंडल के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया. शिकायत के अनुसार थाने में 21 करोड़ 96 लाख 99 हजार रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद नासिक ग्रामीण पुलिस बल की वित्तीय अपराध शाखा की एक टीम ने पारख को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fraud case, Nashik Police, Scam
Ram Charan का नाम है हनुमान, असल जिंदगी में भी हैं बजरंगबली के भक्त, RRR स्टार के बारे में खास बातें
भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा का करियर खत्म? BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, टीम से हो चुकी है छुट्टी
सेहत का हेल्थ सीक्रेट बन सकती है हरी इलायची, रोज खाने से होंगे लाजवाब फायदे, कई गंभीर बीमारियां भी रहेंगी दूर