महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर NCP नेता अजीत पवार ने किया ये बड़ा खुलासा
News18Hindi Updated: November 13, 2019, 2:42 PM IST

अजीत पवार ने शिवसेना को लेकर बयान दिया है. (File Photo)
एनसीपी नेता (NCP Leader) अजीत पवार (Ajit Pawar) ने मीडिया (Media) से बात करते हुए कहा है कि अगर सरकार (Government) बनाने की जुगत में तीन दल हैं तो उनका एक उम्मीदवार होना चाहिए.
- News18Hindi
- Last Updated: November 13, 2019, 2:42 PM IST
नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी महाभारत के बीच एनसीपी नेता (NCP Leader) अजीत पवार (Ajit Pawar) ने एक बड़ा खुलासा किया है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने की देरी के बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) को हम समर्थन देने जा रहे थे तो उसका और हमारा घोषणा पत्र अलग था. इसी के चलते तीनों दल बैठक कर साझा कार्यक्रम (CMP) तय करेंगे.
तीन दलों का एक उम्मीदवार होगा तो नहीं आएगी मुश्किल
एनसीपी नेता अजीत पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर सरकार बनाने की जुगत में तीन दल हैं तो उनका एक उम्मीदवार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज हमारे नेता जयंत पाटिल दलों के बीच आगे की चर्चा के लिए बाला साहेब थोराट (महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष) को आमंत्रित करेंगे.
अजीत पवार ने शिवसेना के लिए कही ये बड़ी बात
एनसीपी नेता ने शिवसेना से चर्चा के मुद्दे पर कहा कि जहां तक शिवसेना की बात है तो वे गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे. पवार ने कहा, 'हमारे पास एक आम घोषणा पत्र था और शिवसेना का घोषणापत्र अलग था. इसलिए हम पहले कांग्रेस के साथ मिलकर साझा एजेंडा तय करेंगे और उसके बाद शिवसेना पर चर्चा करेंगे.' उन्होंने साझा बैठक के बारे में तिथि घोषित करने की भी बात कही है. अजीत पवार ने बताया कि अगर तीन दलों के बीच दलबदल के हालात हैं तो तीनों ही दल एक उम्मीदवार पर बात कर सकते हैं, ऐसे में हमें कोई भी खारिज नहीं कर पाएगा.
अजीत पवार बोले- तीन दिन का मांगा था वक्त
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि हमारे सभी विधायकों का कहना है कि महाराष्ट्र को जल्द से जल्द नई सरकार मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनसीपी ने राज्यपाल को एक पत्र देकर तीन दिनों की मोहलत मांगी थी, क्योंकि कांग्रेस के नेता यहां नहीं थे और सुबह स्थिति अलग थी. हम पूरी प्रक्रिया के लिए अधिक समय चाहते थे.
ये भी पढ़ें- पूर्व सैन्य अधिकारी पर था चीन के लिए जासूसी करने का आरोप, अब तिहाड़ जेल में की आत्महत्या
देशभर में प्याज कारोबारियों के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
तीन दलों का एक उम्मीदवार होगा तो नहीं आएगी मुश्किल
एनसीपी नेता अजीत पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर सरकार बनाने की जुगत में तीन दल हैं तो उनका एक उम्मीदवार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज हमारे नेता जयंत पाटिल दलों के बीच आगे की चर्चा के लिए बाला साहेब थोराट (महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष) को आमंत्रित करेंगे.
Ajit Pawar, NCP: Today our leader Jayant Patil will call Balasaheb Thorat (President of Maharashtra Pradesh Congress Committee) for further discussions between the parties and discuss the dates from when we can have a joint discussion on how to go ahead. #Maharashtra https://t.co/L63XCf6TSh
— ANI (@ANI) November 13, 2019
Loading...
एनसीपी नेता ने शिवसेना से चर्चा के मुद्दे पर कहा कि जहां तक शिवसेना की बात है तो वे गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे. पवार ने कहा, 'हमारे पास एक आम घोषणा पत्र था और शिवसेना का घोषणापत्र अलग था. इसलिए हम पहले कांग्रेस के साथ मिलकर साझा एजेंडा तय करेंगे और उसके बाद शिवसेना पर चर्चा करेंगे.' उन्होंने साझा बैठक के बारे में तिथि घोषित करने की भी बात कही है. अजीत पवार ने बताया कि अगर तीन दलों के बीच दलबदल के हालात हैं तो तीनों ही दल एक उम्मीदवार पर बात कर सकते हैं, ऐसे में हमें कोई भी खारिज नहीं कर पाएगा.
अजीत पवार बोले- तीन दिन का मांगा था वक्त
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि हमारे सभी विधायकों का कहना है कि महाराष्ट्र को जल्द से जल्द नई सरकार मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनसीपी ने राज्यपाल को एक पत्र देकर तीन दिनों की मोहलत मांगी थी, क्योंकि कांग्रेस के नेता यहां नहीं थे और सुबह स्थिति अलग थी. हम पूरी प्रक्रिया के लिए अधिक समय चाहते थे.
ये भी पढ़ें- पूर्व सैन्य अधिकारी पर था चीन के लिए जासूसी करने का आरोप, अब तिहाड़ जेल में की आत्महत्या
देशभर में प्याज कारोबारियों के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 13, 2019, 2:17 PM IST
Loading...