होम /न्यूज /महाराष्ट्र /तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने की थी उमेश कोल्हे की हत्या: NIA

तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने की थी उमेश कोल्हे की हत्या: NIA

एनआईए ने अमरावती में दवा विक्रेता उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया. (सांकेतिक फोटो)

एनआईए ने अमरावती में दवा विक्रेता उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया. (सांकेतिक फोटो)

सोमवार को एनआईए ने अमरावती के उमेश कोल्हे मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल किया. एनआईए ने अपने आरोप पत्र में बताया कि कट्टर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उमेश कोल्हे मर्डर केस में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया.
एनआईए ने बताया कि तब्लीगी जमात के कट्टरपंथियों ने उमेश कोल्हे की हत्या की थी.

मुंबई. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से यहां एक अदालत में दाखिल आरोपपत्र के अनुसार “तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी इस्लामवादियों” ने पैंगबर मोहम्मद के कथित अपमान का बदला लेने के लिए महाराष्ट्र के अमरावती में दवा विक्रेता उमेश कोल्हे की हत्या की थी. कोल्हे ने कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. एनआईए ने इसे कट्टरपंथी व्यक्तियों के एक गिरोह का आतंकी कृत्य करार देते हुए कहा कि वे कोल्हे की हत्या कर डर पैदा करना चाहते थे.

एजेंसी ने कहा कि उन्होंने कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर कोल्हे की हत्या की. पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर विवादित बयान देने वालीं भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने वाले कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी. एनआईए ने शुक्रवार को विशेष अदालत के समक्ष 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जांच के दौरान पता चला है कि आरोपियों ने कोल्हे की हत्या के लिए एक आपराधिक साजिश रची थी. इस हत्या के पीछे कोई संपत्ति विवाद नहीं था. एनआईए ने बताया कि कोल्हे का आरोपी व्यक्तियों के साथ विवाद का भी कोई इतिहास नहीं था. इसके अलावा एनआईए ने कोर्ट को यह भी बताया कि उमेश कोल्हे कानून का पालन करने वाले नागरिक थे.

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 120बी, 302, 341, 153ए, 201 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एनआईए ने कहा कि “जांच में पता चला है कि तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने, विभिन्न जातियों व धर्मों-विशेष रूप से भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी, दुर्भावना और नफरत को बढ़ावा देने के लिए उमेश कोल्हे की हत्या की.”

Tags: Maharashtra, NIA

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें