पुणे. पुणे में ‘भाई’ कहकर नहीं बुलाने पर एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पीड़ित को जमीन पर पड़े बिस्किट खाने पर भी मजबूर किया गया. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी दी है. फिलहाल, 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दो किशोर भी हिरासत में लिए गए हैं. मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हुआ था.
घटना मंगलवार को पिंपरी-चिंचवड के उपनगरीय इलाके थेरगांव की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति कथित रूप से पीड़ित को बेल्ट से पीट रहा है. इसके बाद कुछ अन्य लोग भी मारपीट में शामिल हो गए और पीड़ित को जमीन पर पड़े हुए बिस्किट खाने पर मजबूर किया गया.
वकाड पुलिस के अनुसार, एक आरोपी इस बात से नाराज था कि उसे शख्स ने ‘भाई’ कहने के बजाए नाम लेकर बुलाया. कहा जा रहा है कि इस यही बात इस पूरी घटना की बड़ी वजह रही. उन्होंने कहा, ‘उसे जमीन से बिस्किट खाने के लिए मजबूर किया गया और पीटा गा. हमने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तीन आरोपी वयस्क हैं. जबकि, दो किशोर हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pune