महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट ने जीका वायरस के मरीज को स्वस्थ बताया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे शहर में 67 साल का एक व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित पाया गया था. अब महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीज बीमारी से पूरी तरह उबर चुका है. उसमें इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नासिक निवासी इस व्यक्ति को पिछले महीने संक्रमित पाया गया था, लेकिन इसके पहले उसने पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत शहर की यात्रा की थी.
स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमित पाया गया शख्स 6 नवंबर को पुणे के बावधान इलाके में आया और बाद में सूरत चला गया. वह 16 नवंबर को बुखार, कफ, जोड़ों में दर्द और थकावट के चलते इलाज के लिए जहांगीर अस्पताल पहुंचा. एक निजी प्रयोगशाला में 18 नवंबर को उसकी जांच कराई गई तो उसके जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
टेस्ट में हुई थी जीका वायरस की पुष्टि
पुणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान (एनआईवी) में की गई जांच में भी जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. बयान में कहा गया कि जांच रिपोर्ट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पुणे शहर और बावधान इलाके में सर्वे किया. इससे पहले, इस साल जुलाई में मुंबई के पास पालघर जिले में 7 साल की एक बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई थी.
ये भी पढ़ें: डिजीज X क्या है? पैथोजन्स की लिस्ट तैयार करने के लिए WHO ने बनाई 300 वैज्ञानिकों की टीम
जानकारी के मुताबिक, मलेरिया और डेंगू की तरह जीका वायरस भी एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. इस वायरस की सबसे पहले पहचान अफ्रीकी देश युगांडा में 1947 में हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health News, Maharashtra News, Pune news, Zika Virus