संजय राउत का बयान एकनाथ शिंदे के पहले के बयान के मजाक में था, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि बिल क्लिंटन ने एकनाथ शिंदे के बारे में पूछताछ की थी. फोटोः News18
मुंबई. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का एक कथित भाषण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के किंग चार्ल्स महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “तीनों ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने यह भी सोचा कि उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ कैसे लड़ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लाडिमिर जेलेंस्की ने भी उद्धव ठाकरे के बारे में जानकारी ली. तीनों ने यह भी सोचा कि पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को कभी उनसे क्यों नहीं मिलवाया.”
संजय राउत का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने ट्विटर पर उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुछ लोग कपिल शर्मा शो को सीरियस कम्पटीशन दे रहे हैं.” HT के अनुसार, राउत का बयान एकनाथ शिंदे के पहले के बयान के मजाक में था, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि बिल क्लिंटन ने एकनाथ शिंदे के बारे में पूछताछ की थी. नागपुर में एक कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे ने कहा, “बिल क्लिंटन के साथ रहने वाला एक भारतीय कुछ महीने पहले मेरे पास आया था. उसने मुझे बताया कि बिल क्लिंटन ने उससे पूछा कि एकनाथ शिंदे कौन हैं, एकनाथ शिंदे कितना काम करते हैं, वह कब खाते हैं और कब सोते हैं.”
बता दें कि महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के मंत्री विपक्ष के निशाने पर हैं. इन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. दरअसल वाशिम में एक व्यक्ति को 37 एकड़ जमीन के हस्तांतरण पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को नोटिस जारी किया है. इसी तरह के आरोप मंत्री संजय राठौड़ पर भी लगे हैं. कोर्ट के नोटिस के बाद से महाराष्ट्र में विपक्ष हमलावर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra News, Sanjay raut, Shivsena, Uddhav thackeray