होम /न्यूज /महाराष्ट्र /सुबह होते ही संजय राउत का Tweet, बताई विधायकों की संख्या, कहा- इंतजार कीजिए

सुबह होते ही संजय राउत का Tweet, बताई विधायकों की संख्या, कहा- इंतजार कीजिए

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के सभी विधायक सोमवार को मुंबई के होटल हयात में इकट्ठा हुए थे. इस दौरान विधायकों ने तीनों पार्टियों के गठबंधन के प्रति निष्ठा की शपथ ली. (फाइल फोटो)

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के सभी विधायक सोमवार को मुंबई के होटल हयात में इकट्ठा हुए थे. इस दौरान विधायकों ने तीनों पार्टियों के गठबंधन के प्रति निष्ठा की शपथ ली. (फाइल फोटो)

शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ने बताया 162 से ज्यादा विधायक (MLA) साथ, आगे देखिए क्या होता है. ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब भी सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी शिवसेना, कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) ने अब दावा किया है कि उनका यदि गठबंधन होता है तो उनके साथ 162 से ज्यादा विधायक हैं. इसी के चलते मुंबई में सोमवार को 162 विधायकों को तीनों पार्टियों के गठबंधन के प्रति निष्ठा की शपथ भी दिलवाई गई. अब मंगलवार सुबह की शुरुआत शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक ट्वीट के साथ की. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके साथ 162 से ज्यादा विधायक हैं...अब बस इंतजार कीजिए और आगे देखिए क्या होता है.

    ये ली थी शपथ
    शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के सभी विधायक सोमवार को मुंबई के होटल हयात में इकट्ठा हुए थे. इस दौरान विधायकों ने शपथ ली, 'मैं शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार रहूंगा. मुझे किसी भी चीज से कोई लालच नहीं होगा. मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे बीजेपी को फायदा हो.' इस दौरान समाजवादी पार्टी सहित अन्य छोटे दलों के विधायक भी मौजूद रहे. इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए ‘रास्ता खाली’ करें.




    राज्यपाल को पत्र सौंपा, फिर हुई परेड
    शरद पवार ने कहा कि भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए उन राज्यों में भी सत्ता का दुरुपयोग किया, जहां मतदाताओं ने उसे जनादेश नहीं दिया था. तीनों दलों के ‘महा विकास अघाडी’ ने अपनी शक्ति दिखाने के लिए मुंबई के पांच सितारा होटल में सोमवार की शाम 162 विधायकों की परेड कराने का निर्णय किया. इस कदम की घोषणा तीनों दलों के नेताओं की ओर से अपने पास सरकार गठन के लिए आवश्यक संख्या होने का दावा करने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र सौंपने के कुछ घंटे बाद की गई.

    अशोक चव्हाण का भी दावा- 162 से भी अधिक विधायक हैं साथ
    परेड में कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी मौजूद थे जिन्होंने कहा, ‘हम महज 162 नहीं, 162 से अधिक हैं. हम सब सरकार का हिस्सा होंगे. मैं सोनिया गांधी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिन्होंने भाजपा को रोकने के लिए इस गठबंधन की मंजूरी दी.’ उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल को हमें सरकार गठन के लिए आमंत्रित करना चाहिए.’


    ये भी पढ़ेंः महाराष्‍ट्र: तीनों दलों के विधायकों ने ली शपथ- किसी और को समर्थन नहीं करेंगे

    Tags: Congress, Maharashtra asembly election 2019, NCP, Sanjay raut, Shiv sena

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें