शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के सभी विधायक सोमवार को मुंबई के होटल हयात में इकट्ठा हुए थे. इस दौरान विधायकों ने तीनों पार्टियों के गठबंधन के प्रति निष्ठा की शपथ ली. (फाइल फोटो)
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब भी सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी शिवसेना, कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) ने अब दावा किया है कि उनका यदि गठबंधन होता है तो उनके साथ 162 से ज्यादा विधायक हैं. इसी के चलते मुंबई में सोमवार को 162 विधायकों को तीनों पार्टियों के गठबंधन के प्रति निष्ठा की शपथ भी दिलवाई गई. अब मंगलवार सुबह की शुरुआत शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक ट्वीट के साथ की. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके साथ 162 से ज्यादा विधायक हैं...अब बस इंतजार कीजिए और आगे देखिए क्या होता है.
ये ली थी शपथ
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के सभी विधायक सोमवार को मुंबई के होटल हयात में इकट्ठा हुए थे. इस दौरान विधायकों ने शपथ ली, 'मैं शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार रहूंगा. मुझे किसी भी चीज से कोई लालच नहीं होगा. मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे बीजेपी को फायदा हो.' इस दौरान समाजवादी पार्टी सहित अन्य छोटे दलों के विधायक भी मौजूद रहे. इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए ‘रास्ता खाली’ करें.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 26, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Maharashtra asembly election 2019, NCP, Sanjay raut, Shiv sena