NCP से रिश्ते तोड़ने की सोच रही शिवसेना? संजय राउत ने लिखा- 'हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है'

संजय राउत ने किया ट्वीट. (File pic)
Parambir Singh Letter News: शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को सुबह-सुबह शायराना अंदाज में ट्वीट किया है. वहीं राउत के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने लिखा, 'हम साथ चले, कारवां बनता गया, मुश्किलें आती रही, साथ चलते रहे हम...'
- News18Hindi
- Last Updated: March 21, 2021, 9:35 AM IST
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) की ओर से सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लिखे गए पत्र में उन्होंने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. अब ये मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. वहीं इन सबके बीच शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को सुबह-सुबह शायराना अंदाज में ट्वीट किया है. उन्होंने जावेद अख्तर की एक शायरी ट्वीट की है. उन्होंने लिखा, 'शुभ प्रभात, हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है. हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए हैं.'
संजय राउत के इस ट्वीट से नए समीकरणों के संकेत लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार है. वहीं राज्य सरकार में गृह मंत्री अनिल देशमुख एनसीपी से हैं. ऐसे में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद संजय राउत के इस ट्वीट से शिवसेना और एनसीपी के रिश्तों में खटास आने की बातें कही जा रही हैं.
वहीं राउत के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने लिखा, 'हम साथ चले, कारवां बनता गया, मुश्किलें आती रही, साथ चलते रहे हम, बिछाए वो कांटे, देते रहे गम, मुसाफिर हैं... मंजिल तो पाएंगे हम...'बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा था कि वह भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे. इससे पहले एनसीपी नेता देशमुख ने ट्वीट कर सिंह के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बार, रेस्त्रां और अन्य प्रतिष्ठानों से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूलने के लिए कहा था.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने कहा है कि देशमुख ने सचिन वाजे से कहा था कि उन्होंने बार, रेस्त्राओं और ऐसे ही अन्य प्रतिष्ठानों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य रखा है. इनमें से आधी रकम शहर में चल रहे 1,750 बार, रेस्त्राओं और ऐसे ही अन्य प्रतिष्ठानों से वसूली जानी है.
संजय राउत के इस ट्वीट से नए समीकरणों के संकेत लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार है. वहीं राज्य सरकार में गृह मंत्री अनिल देशमुख एनसीपी से हैं. ऐसे में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद संजय राउत के इस ट्वीट से शिवसेना और एनसीपी के रिश्तों में खटास आने की बातें कही जा रही हैं.
शुभ प्रभात... pic.twitter.com/lKWKS9pFkf
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 21, 2021
वहीं राउत के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने लिखा, 'हम साथ चले, कारवां बनता गया, मुश्किलें आती रही, साथ चलते रहे हम, बिछाए वो कांटे, देते रहे गम, मुसाफिर हैं... मंजिल तो पाएंगे हम...'बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा था कि वह भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे. इससे पहले एनसीपी नेता देशमुख ने ट्वीट कर सिंह के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बार, रेस्त्रां और अन्य प्रतिष्ठानों से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूलने के लिए कहा था.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने कहा है कि देशमुख ने सचिन वाजे से कहा था कि उन्होंने बार, रेस्त्राओं और ऐसे ही अन्य प्रतिष्ठानों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य रखा है. इनमें से आधी रकम शहर में चल रहे 1,750 बार, रेस्त्राओं और ऐसे ही अन्य प्रतिष्ठानों से वसूली जानी है.