होम /न्यूज /महाराष्ट्र /पुणे: अदार पूनावाला की वॉट्सऐप पर डीपी लगाकर ट्रांसफर करवाए थे 1 करोड़, 7 गिरफ्तार

पुणे: अदार पूनावाला की वॉट्सऐप पर डीपी लगाकर ट्रांसफर करवाए थे 1 करोड़, 7 गिरफ्तार

सीरम इंस्टीट्यूट व्हाट्सएप धोखाधड़ी प्रकरण में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

सीरम इंस्टीट्यूट व्हाट्सएप धोखाधड़ी प्रकरण में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

Serum institute whatsapp fraud case: सीरम इंस्टीट्यूट व्हाट्सएप धोखाधड़ी प्रकरण में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. सीरम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

40 खातों से 8 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए पैसे, 13 लाख रुपये जब्त
आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीटेक और विज्ञान स्नातक हैं

पुणे (महाराष्ट्र). सीरम इंस्टीट्यूट व्हाट्सअप धोखाधड़ी प्रकरण में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला की तस्वीर कथित रूप से इस्तेमाल करने तथा इस जानी मानी टीका निर्माता कंपनी के एक निदेशक से 1.01 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में कथित रूप से अंतरित करवाने के मामले में यह कार्रवाई की गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में बंदगार्डेन थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों ने एक व्हाट्सएप अकाउंट में पूनावाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. उसके माध्यम से कंपनी के एक निदेशक सतीश देशपांडे को धनराशि अंतरित करने का संदेश भेजा था. उन्होंने बताया कि देशपांडे को लगा कि यह संदेश पूनावाला की ओर से आया है और उन्होंने कंपनी के कोष से व्हाट्सअप वार्ता में उल्लेखित आठ बैंक खातों में 1.01 करोड़ रुपये अंतरित कर दिये.

40 खातों से 8 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए पैसे
पुलिस उपायुक्त (द्वितीय क्षेत्र) समर्थना पाटिल ने कहा, ‘‘ ये आठ बैंक खाते आठ व्यक्तियों के थे. उनमें से सात को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश अभी चल रही है. हमने 40 ऐसे खाते जब्त किये हैं, जिनमें इन आठ खातों से पैसे अंतरित किये गये.’’

जब्त किए गए 13 लाख रुपये
उन्होंने कहा, ‘‘हम इन खातों से 13 लाख रुपये जब्त कर पाये हैं. आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीटेक और विज्ञान स्नातक हैं. उनमें से एक आरोपी एक वाणिज्यिक बैंक में काम करता है.’’

Tags: Adar Poonawalla, Maharashtra News, Pune news, Serum Institute of India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें