मुंबई. मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के पास स्थित 21 मंजिला आवासीय इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लग गई. यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है.
दमकल अधिकारी के मुताबिक आग 21 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर लगी. इसे ‘स्तर-दो’ आग के तौर पर वर्गीकृत किया गया है. अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर इस बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां, सात जंबो टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), अडाणी बिजली के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mumbai, Shah rukh khan