प्रधानमंत्री से मिलने एनसीपी चीफ शरद पवार दिल्ली पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता के लिए चल रहे सियासी घमासान के बीच एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने बुधवार को दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं. वह पीएम मोदी से दोपहर में मुलाकात करेंगे. हालांकि, यह पहले ही बता दिया गया है कि वह किसानों (Farmer) की समस्याओं को लेकर पीएम से चर्चा करेंगे. लेकिन जब इस संबंध में NCP प्रमुख से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. शरद पवार ने कहा, 'प्रधानमंत्री से मिलने जा रहा हूं, लेकिन किस मुद्दे पर चर्चा होगी मैं अभी आपको कैसे बता सकता हूं.' इसके बाद वे बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए. शरद पवार के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं.
संजय राउत ने कहा- पीएम से मिलते हैं तो क्या खिचड़ी पकती है?
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, 'प्रधानमंत्री से अगर कोई नेता मिलता है तो क्या खिचड़ी ही पकती है? प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं. महाराष्ट्र में किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं. पवार और उद्धव साहब हमेशा किसानों के बारे में सोचते हैं. पवार साहब कृषि के क्षेत्र में एक सुपरिचित चेहरा हैं. उन्हें महाराष्ट्र में कृषि से जुड़ी समस्याओं के बारे में बेहतर जानकारी है.'
Delhi: NCP chief and MP Sharad Pawar arrives at the Parliament. He will meet Prime Minister Narendra Modi at 12 pm today, over the issue of Maharashtra farmers. pic.twitter.com/0mBGb8OS69
— ANI (@ANI) November 20, 2019
.
Tags: BJP, Congress, Maharashtra asembly election 2019, NCP, Pm narendra modi, Sharad pawar, Shiv sena