बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. इस बार वो मुंबई में अवैध लेडीज इनरवेयर मैनीक्वीन (कपड़े पहने हुए पुतलों) को हटाए जाने के आदेश को लेकर चर्चा में है.
मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation-BMC) की लॉ कमेटी की चेयरमैन और शिवसेना की कॉरपोरेटर शीतल महात्रे ने बीएमसी प्रशासन से कहा है कि वो अगले 15 दिनों में दुकानों से अवैध लेडीज इनरवेयर मैनीक्वीन (कपड़े पहने हुए पुतलों) को हटाए. इस दौरान अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसका लाइसेंस रद्द करे.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार शीतल महात्रे ने कहा, 'यह प्रपोजल लॉ कमेटी के सामने पिछले 6 साल से आ रहा है और बीएमसी के पास इनके (अवैध लेडीज इनरवेयर, मैनीक्वीन) खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई कड़ा नियम नहीं है. हालांकि डिसप्ले का एक उचित तरीका है और अब हमने दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.'
लॉ कमेटी की मीटिंग में पास हुआ आदेश
यह आदेश सोमवार को लॉ कमेटी की मीटिंग में पास हुआ और इसका असर आने वाले दिनों में साफ तौर पर देखने को मिलेगा. महात्रे ने कहा, 'मैंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. अगर जरूरत पड़ी तो लाइसेंस भी कैंसल किया जा सकता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'शहर में कई ऐसी जगह हैं जहां पुतलों को लेडीज इनरवेअर के साथ पेड़ों पर लटकाया जाता है जो अश्लीलता फैलाता है. यह महिलाओं के लिए शर्मनाक है. लेडीज इनरवेअर का विज्ञापन करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि महिलाओं को पता है कि उन्हें यह कहां से खरीदना है.'
पुरानी है यह मांग
बता दें कि 2013 में शिवसेना कॉरपोरेटर ऋतु तावड़े (Ritu Tawde) ने महिलाओं के इनरवेयर बेचने वाली दुकानों से पुतले हटाने की मांग की थी. तब प्रशासन ने कहा था कि एमएमसी एक्ट में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है.
ये भी पढ़ें-विपक्षियों को भाजपाई बनाने की 'मशीन' बना ये बंगला! जो भी आया भगवा हो गया
UP के सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए अम्ब्रेला एक्ट, रोकनी होगी राष्ट्रविरोधी गतिविधियां
खबरें चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BMC budget, Brihanmumbai municipal corporation budget 2018, Mumbai, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : June 19, 2019, 10:31 IST