फिट रहने के लिए लाइफ स्टाइल में खेल को इंट्रोड्यूस करना जरूरी है.
नई दिल्ली. देश में खेल से संबंधित उद्योग अब तेजी से तरक्की कर रहा है. अब देश के ब्रांड वैश्विक कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं. पिछले कुछ सालों में इस उद्योग में तेजी से विकास हुआ है और इंडिया इसके लिए एक बड़ा बाजार बन कर सामने आया है. लोग अब अपने स्वास्थ और दिनचर्या को लेकर सतर्क हैं और यही कारण है कि उनका ध्यान खेलों की तरफ भी ज्यादा है. भारतीय रोल बॉल टीम के कप्तान आदित्य गणेशवाडे ने इसी बात को पहचाना और लोगों के लिए स्पोर्ट्स ब्रांड एटेनेक्स की शुरुआत की.
आदित्य ने का कहना है कि वे चाहते हैं कि लोग फिट रहें. रोल बॉल में 111 गोल कर रिकॉर्ड बनाने वाले आदित्य का कहना है कि उनका खेल और उपकरण ब्रांड लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली देने पर केंद्रित है. एटेनेक्स की शुरुआत 2018 में हुई और इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है. गणेशवाडे ने स्पीड स्केटिंग, इनलाइन स्केटिंग एक्सेसरीज और आइस स्केटिंग के आधिकारिक डीलर बनकर ब्रांड की शुरुआत की. शुरू में एटेनेक्स एक रोलर स्पोर्ट्स ट्रेडिंग कंपनी थी जो इंपोर्टेड स्केट्स बेचती थी.
ऐटेनेक्स ने काडोमोटस, बायोर और टूर जैसी कंपनियों के सहयोग से सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं और स्पीड स्केटर्स के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बन गया. आदित्य का कहना है कि हमारी क्लोदिंग लाइन विशेष रूप से एक्शन स्पोर्ट्स एथलीटों के लिए डिजाइन की गई है. ऐटेनेक्स इसके साथ ही युवा और प्रतिभाशाली खेल खिलाड़ियों को आधिकारिक प्रायोजन प्रदान करता है. अब तक कंपनी ने कई खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में मदद भी की है. इसके साथ ही आदित्य का फिटनेस स्टूडियो भी है. फिटनेस स्टूडियो एथलीटों, धावकों और अन्य खेल खिलाड़ियों को समर्पित है जो स्वास्थ्य के समग्र विकास को प्राप्त करना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|