हिंगोली जिले में जैन भगवान कुंथुनाथ की 12वीं सदी की पत्थर की मूर्ति मिली (फोटो-wikimedia)
औरंगाबाद: महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में जैन तीर्थंकरों में से एक भगवान कुंथुनाथ की 1,000 साल से अधिक पुरानी पत्थर की मूर्ति मिली. विशेषज्ञों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुंबई से करीब 600 किलोमीटर दूर औंधा नागनाथ के सोनुने गली में स्थित एक मौजूदा जैन मंदिर के परिसर में निर्माण कार्य के दौरान मूर्ति का पता चला. उन्होंने बताया कि बेसाल्ट पत्थर से उकेरी गई मूर्ति 12वीं-13वीं शताब्दी की हो सकती है और यह “परिष्कृत” बनावट की है. इंडोलॉजिस्ट सैली पलांडे-दातार ने बताया, ‘औंधा नागनाथ में जैन मंदिर के पास हाल ही में खुदाई की गई जिसमें मिली मूर्ति को कुंथुनाथ भगवान के रूप में पहचाना जा सकता है.’
जैन धर्म के अनुसार कुंथुनाथ 24 तीर्थंकरों में से 17वें थे, जिनमें से प्रत्येक का एक विशिष्ट प्रतिनिधि प्रतीक या “लक्षण” है. उन्होंने कहा कि इस कुंथुनाथ प्रतिमा की पहचान इसके बकरी के प्रतीक से की जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस मूर्ति का अन्य प्राप्त अवशेषों से मिलान करने पर पता चलता है कि 12वीं-13वीं शताब्दी के दौरान औंधा नागनाथ में एक महत्वपूर्ण जैन केंद्र रहा होगा.
ये भी पढ़ें- पेशावर मस्जिद ब्लास्ट के बाद सदमे में पाकिस्तान पुलिस, कहा- सरकार ने हमें जानवरों के हवाले कर दिया
राज्य पुरातत्व विभाग के पुरातत्वविद मयूरेश खड़के ने कहा, ‘यह मूर्ति चालुक्य काल की हो सकती है. यह भगवान कुंथुनाथ का है क्योंकि इसकी पहचान मूर्ति के ऊपर ‘बकरी के लक्षण’ से की जा सकती है. भगवान महावीर 24वें तीर्थंकर थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aurangabad, Maharashtra News
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!