मुंबई. तकरीबन एक महीने से लगातार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला कर रहे हैं. कुछ दिन पहले, राज ठाकरे ने कहा था कि दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के असली वैचारिक उत्तराधिकारी वो हैं. इस बात पर शिवसेना भड़क उठी. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बाला साहेब का एक पुराना वीडियो जारी कर राज ठाकरे पर प्रहार करते हुए कहा कि वे बाला साहेब की ‘सस्ती कॉपी’ हैं. पार्टी के दूसरे नेताओं ने भी मनसे प्रमुख की इस बात आलोचना की. अब विचारों की इस लड़ाई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी शामिल हो गए हैं. लाउडस्पीक विवाद थमने से पहले ही शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच अपने-अपने नेताओं के अयोध्या दौरे को लेकर तलवारें खिंच गई हैं.
राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाने वाले हैं, जबकि आदित्य ठाकरे 10 जून को शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाएंगे. इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा की आलोचना की है. राउत ने कहा है ‘भगवान राम अपने पास आने वालों की नकली भावनाओं और राजनीतिक कारणों को आशीर्वाद नहीं देते हैं.’ वहीं बीते शनिवार को राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक संदेश जारी कर कहा था कि वे आगामी अयोध्या यात्रा के बारे में किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने से बचे. मनसे प्रमुख ने अपने कुछ नेताओं को अयोध्या दौरे को लेकर पार्टी का प्रवक्ता बनाया है. साथ ही यह भी कहा कि पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं मीडिया से बात नहीं करनी चाहिए.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेचे सर्व पदाधिकारी
आणि महाराष्ट्र सैनिकांसाठी… pic.twitter.com/Yf7spS4ccn
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 7, 2022
लाउडस्पीकर की राजनीति
महाराष्ट्र की राजनीति में राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है. उन्होंने इस मुद्दे को हिन्दुत्व से जोड़ दिया. राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी और मनसे एक साथ आ सकते हैं. दोनों मे गठबंधन भी हो सकता है. राज ठाकरे ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की थी. यूपी में योगी सरकार ने मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे सैकड़ों अवैध लाउटस्पीकर हटा दिए हैं. योगी सरकार का यह कदम राज ठाकरे को भा गया.
वीडियो पर बवाल
अपने वक्त में शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने भी मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने की बात किया करते थे. उसी से संबंधित एक वीडियो शेयर कर राज ठाकरे ने उद्धव सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि बाला साहेब भी यही चाहते थे कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटे. साथ ही उन्होंने खुद को बाला साहेब का वैचारिक उत्तराधिकारी भी बताया. इस बात पर शिवसेना ने पलटवार करते हुए बाला साहेब का एक पुराना वीडियो जारी किया, जिसमें वे राज ठाकरे को फटकार लगाते हुए नजर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Raj thackeray, Sanjay raut