महाराष्ट्र में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 2 बच्चों की मौत. (PHOTO:AFP)
ठाणे. महाराष्ट्र के (Maharashtra) ठाणे जिले (Thane District) के अंबरनाथ में पाइपलाइन के काम के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों की उम्र छह साल और आठ साल थी. बुधवार को धवल पाड़ा इलाके में अपने घर के पास खेलते समय दोनों बच्चे दुर्घटनावश गड्ढे में गिर गए. गड्ढे में पानी भरा था, जिससे बच्चे डूब गए. दोनों के शव गड्ढे से निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
उल्हासनगर संभाग के हिल लाइन थाने के निरीक्षक पी. डी. कादरकर ने कहा कि ‘महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (Maharashtra Industrial Development Corporation-MIDC) द्वारा पानी की पाइपलाइन के लिए किए जा रहे कुछ काम के चलते गड्ढा खोदा गया था. ठेकेदारों ने गड्ढा भरा नहीं और बेमौसम हुई बारिश से उसमें पानी भर गया.’ उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एमआईडीसी के दो ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों बच्चों के माता-पिता तथा स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सड़क पर गड्ढों की वजह से हर साल होते हैं करीब 6000 हादसे, इसलिए बनाई मशीन, ताकि एक्सीडेंट न हो
गौरतलब है कि देश में हर साल गड्ढों की वजह से 10 हजार से ज्यादा दुर्घटनाओं के होने का अनुमान है. इनकी वजह से सालाना करीब 3 हजार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. सड़कों पर कई गड्ढे जहां मरम्मत नहीं होने के कारण बनते हैं, वहीं नगर निगमों, पीडब्ल्यूडी और कई सरकारी विभागों की नाकामी की वजह से भी गड्ढे बनते हैं. कई सरकारी विभाग गड्ढों को खोद तो देते हैं मगर बाद में उनको भरने की तरफ ध्यान नहीं देते. इसके कारण आने वाले वक्त में उनसे कई तरह की दुर्घटनाओं के होने का खतरा होता है.
.
Tags: Child death, Children death, Maharashtra News, Thane news
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!