भिवंडी में मोबाइल विक्रेता से ठगी के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को नामजद किया है. (फाइल फोटो)
ठाणे: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर के एक व्यवसायी से 89 लाख रुपये ठगने के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. भिवंडी पुलिस के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता, जो मोबाइल फोन बेचता है, उसके साथ अप्रैल 2019 और नवंबर 2020 के बीच धोखाधड़ी हुई थी. व्यवसायी ने बुधवार को नारपोली पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन, पुलिस प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि उन्होंने उनसे इतनी देर से संपर्क क्यों किया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को उसके व्यवसाय में मदद करने की पेशकश की और उसकी मोबाइल फोन की दुकान से काम करना शुरू किया. आरोपियों ने एक ऋणदाता से पीड़ित के ग्राहकों के लिए ऋण की व्यवस्था की, लेकिन धोखाधड़ी के तरीकों का उपयोग करके पैसे हड़प लिए. पांचों आरोपियों ने व्यवसायी को धोखा देने के लिए दुकान के कंप्यूटर में प्रविष्टियों के साथ छेड़छाड़ की.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: बजट में टैक्सपेयर्स को मिलेगी गुड न्यूज! 5 लाख तक की आय हो सकती है टैक्स फ्री
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने मोबाइल फोन की बिक्री दिखाने के लिए कंप्यूटर में फर्जी प्रविष्टियां भी कीं और बाद में उन्हें हटा दिया और बिना किसी दस्तावेज के मोबाइल बेच दिए और पैसे ले लिए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता से 89,52,783 रुपये की ठगी की गई. पुलिस ने आरोपियों की पहचान लालजी पेठा कंजारिया, उपेंद्र विनोद कंजारिया, रवि विनोद कंजारिया, विपुल लालजी कंजारिया और जिगर हरीश कंजारिया के रूप में की है. सभी आरोपी भिवंडी के कामतघर के रहने वाले हैं.
.
Tags: Maharashtra News, Scam