ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में एक शख्स के साथ धन दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई और एक बदमाश ने उन्हें 1 लाख रुपये की चपत लगा दी. दरअसल इस बदमाश ने पीड़ित दंपति से वादा किया था कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए उसके पैसों को दोगुना कर देगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज पवार के रूप में हुई है.
कपूरबावाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि, आरोपी ने ठाणे में रहने वाले एक दंपति को धन दोगुना करने का लालच दिया. पीड़ित व्यक्ति जो कि हाल ही में एविशन फर्म से रिटायर हुए थे, अपनी पत्नी के साथ आरोपी के कहने पर बालकुम इलाके में किसी सुनसान जगह पर 11 फरवरी को पैसे लेकर पहुंच गए.
इस दौरान आरोपी पंकज पवार ने दंपति को तथाकथित अनुष्ठान के तहत मंत्रों का जाप करने के लिए कहा और फिर वह 1 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब किसी बदमाश ने धन या जेवर को दोगुना करने का झांसा देकर किसी व्यक्ति को लूटा.
Mumbai: 17 लाख का गोल्ड ट्रेन में भूल आया परिवार, GRP जवान ने सूझबूझ से वापस दिलाया सामान
इससे पहले भी देश के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं. जब शातिर बदमाशों ने लालच देकर लोगों से रुपये और जेवर लूट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Maharashtra, Maharashtra Police