उद्धव ठाकरे सरकार ने पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा घटाई, बुलेटप्रूफ गाड़ी भी वापस ली गई

देवेंद्र फडणवीस (फ़ाइल फोटो)
Maharashtra: फडणवीस के अलावा राज्य में कई और विपक्षी नेताओं की सुरक्षा कम की गई है. बीजेपी ने राज्य सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये बदले की कार्रवाई है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 10, 2021, 2:38 PM IST
मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सुरक्षा कम कर दी है. अब फडणवीस की सुरक्षा में पहले से कम सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी भी वापस ले ली गई है. बीजेपी ने राज्य सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है.
फडणवीस के अलावा राज्य में कई और नेताओं की सुरक्षा कम की गई है. इसमें MNS के चीफ राज ठाकरे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी शामिल हैं. नेताओं की सुरक्षा कम करने का फैसला एक बैठक के बाद लिया गया. बता दें कि हाल के दिनों में पाटिल और फडणवीस ने हर मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है.
बुलेटप्रूफ गाड़ी को भी हटाया जाएगा
विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर और भाजपा विधायक प्रसाद लाड की भी सुरक्षा कम करने का फैसला किया गया है. राज ठाकरे के पास जेड श्रेणी की सुरक्षा है, लेकिन अब उन्हें इसके बदले वाई प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, फडणवीस के काफिले के बुलेटप्रूफ गाड़ी को भी हटाया जाएगा.
वहीं सुरक्षा हटाए जाने के बाद बीजेपी नेता सुधीर मुनगुंटीवार ने ट्वीट किया, 'सरकार का धन्यवाद... आपने हमारी सुरक्षा वापस ली. नक्सलग्रस्त जिला होने के कारण मुझे सुरक्षा दी गई थी, लेकिन आज नक्सलवाद खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. हमारी सुरक्षा हटाई गई. फिर भी जनता के हितों की सुरक्षा के लिए हमारी आवाज और धारदार होगी.'
फडणवीस के अलावा राज्य में कई और नेताओं की सुरक्षा कम की गई है. इसमें MNS के चीफ राज ठाकरे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी शामिल हैं. नेताओं की सुरक्षा कम करने का फैसला एक बैठक के बाद लिया गया. बता दें कि हाल के दिनों में पाटिल और फडणवीस ने हर मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है.
बुलेटप्रूफ गाड़ी को भी हटाया जाएगा
विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर और भाजपा विधायक प्रसाद लाड की भी सुरक्षा कम करने का फैसला किया गया है. राज ठाकरे के पास जेड श्रेणी की सुरक्षा है, लेकिन अब उन्हें इसके बदले वाई प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, फडणवीस के काफिले के बुलेटप्रूफ गाड़ी को भी हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-ब्राजील के राष्ट्रपति ने PM मोदी को लिखा पत्र, मांगी कोवैक्सीन की 20 लाख डोजये बदले की राजनीतिबीजेपी ने ठाकरे सरकार के फैसले की आलोचना की है. बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने फैसले को लेकर ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है.विरोधी पक्षनेते @Dev_Fadnavis यांच्या सुरक्षेत मोठी कपात, ताफ्यातील बुलेटप्रूफ गाडी काढली जाणार, त्याशिवाय भाजप प्रदेशाध्यक्ष @ChDadaPatil , @mipravindarekar यांच्याही सुरक्षा व्यवस्थेत मोठ्या प्रमाणात कपात सरकारचा निर्णय म्हणजे हे कोत्या मनोवृत्तीचे, सूडाचे राजकारण आहे.
— Keshav Upadhye (@keshavupadhye) January 10, 2021
सरकारचे धन्यवाद !
— Sudhir Mungantiwar (@SMungantiwar) January 10, 2021
आपण माझी सुरक्षा काढली, नक्षलग्रस्त जिल्हात असल्यामुळे ही सुरक्षा
देण्यात आली होती. पण आता नक्षलवाद संपलेला दिसतोय. आमची सुरक्षा काढली
असली तरीही जनतेच्या हिताच्या सुरक्षेसाठी आमचा आवाज आणखी धारदार होईल. @CMOMaharashtra @AnilDeshmukhNCP @OfficeofUT
वहीं सुरक्षा हटाए जाने के बाद बीजेपी नेता सुधीर मुनगुंटीवार ने ट्वीट किया, 'सरकार का धन्यवाद... आपने हमारी सुरक्षा वापस ली. नक्सलग्रस्त जिला होने के कारण मुझे सुरक्षा दी गई थी, लेकिन आज नक्सलवाद खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. हमारी सुरक्षा हटाई गई. फिर भी जनता के हितों की सुरक्षा के लिए हमारी आवाज और धारदार होगी.'