Maharashtra: पुणे में महिला अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. (File Photo News18)
पुणे. सेना में महिला ‘अग्निवीरों की भर्ती के लिए पुणे के खड़की स्थित बीईजी सेंटर में छह से 11 दिसंबर तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. यह भर्ती सामान्य ड्यूटी (सेना पुलिस) के लिए की जाएगी. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रैली का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और दमन की महिलाओं को सेना में भर्ती होने और देश की सेवा करने के लिए अवसर देना है.
विज्ञप्ति के मुताबिक संभावित उम्मीदवारों को अगले तीन-चार दिन तक परीक्षा ली जाएगी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को शारीरिक, चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा और सामान्य प्रवेश परीक्षा देनी होगी. शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा दे सकेंगे. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अंतिम चयन मेधा सूची के आधार पर होगा और उसके बाद चुने हुए उम्मीदवारों को भारतीय सेना में सेना पुलिस अग्निवीर पर भर्ती के लिए बुलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agniveer, Maharashtra News