होम /न्यूज /महाराष्ट्र /सेक्स करने के लिए दबाव डालती थी महिला, तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

सेक्स करने के लिए दबाव डालती थी महिला, तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि एक महिला सेक्स के लिए उसका उत्पीड़न कर रही थ ...अधिक पढ़ें

    महाराष्ट्र के परभनी जिले में 38 साल के एक शख्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सोमवार को पुलिस ने बताया कि एक महिला लगातार उससे अवैध तरीके से सेक्स की मांग करती थी जिससे वह काफी परेशान था. पुलिस के मुताबिक शख्स का नाम सचिन मितकरी था. वह परभनी के एक हॉस्पिटल में काम करता था. रविवार को सचिन का शव उसके घर के पंखे से लटका हुआ मिला.

    ये भी पढ़ेंः पुलिस की गिरफ्त में अब तक नहीं आई हनीट्रैप रैकेट चलाने वाली महिला SHO

    पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि एक महिला सेक्स के लिए उसका उत्पीड़न कर रही थी.

     मितकरी के सुसाइड नोट में कहा गया है कि महिला को पता था कि वह शादीशुदा हैं लेकिन वह मितकरी पर सेक्स करने के लिए दबाव बना रही थी. नोट के मुताबिक महिला सचिन को धमकी देती थी कि अगर वो सेक्स नहीं करेगा तो उसके खिलाफ क्रिमिनल केस करेगी. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.


    Tags: Child sexual abuse

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें