होम /न्यूज /राष्ट्र /जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर, 4 दिन में 13 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर, 4 दिन में 13 आतंकी मारे गए

साल 2019 में सुरक्षा बलों के खिलाफ कुल 666 बार पत्थरबाज़ी की घटनाएं हुई, जबकि 2018 में 851 बार ऐसे मामले सामने आए थे.

साल 2019 में सुरक्षा बलों के खिलाफ कुल 666 बार पत्थरबाज़ी की घटनाएं हुई, जबकि 2018 में 851 बार ऐसे मामले सामने आए थे.

भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना को ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के सुगो हेंधामा में बुधवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई. दोनों ओर से चली फायरिंग में 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि पिछले 4 दिनों में 13 आतंकी मारे जा चुके हैं.

    जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सुगो हेंधाामा में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम तैयार की गई. भारतीय जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पकड़े जाने के डर से एक घर में छुपे आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी.

    दोनों ओर से काफी देर चली फायरिंग में अब तक 4 आतंकियों  के मारे जाने की खबर है. ​बताया जा रहा है कि फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है. बताया जा रहा है कि सेना को इलाके में और भी कई आतंकियों के छुपे होने के जानकारी मिली है.

    इसे भी पढ़ें :- जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों की शामत, इस साल 100 से अधिक किए गए ढेर

    4 दिन में 13 आतंकवादियों को मार गिराया
    भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकियों को पूरी तरह से खत्म करने का अभियान चला रखा है. बताया जाता है कि रविवार को शोपियां के रेबन गांव में जवानों ने हिज्बुल के एक टॉप कमांडर समेत पांच आतंकियों को मार गिराया था. इसके अगले ही दिन शोपियां के पिंजूरा इलाके में सोमवार सुबह एक मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर किए गए थे.

    इसे भी पढ़ें :-

    Tags: Encounter, Indian army, Jammu, Jammu and kashmir, Terrorist, Terrorist attack, Terrorist Encounter

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें