होम /न्यूज /राष्ट्र /जामा मस्जिद के परिसर में Tik Tok वीडियो बनाने वाली निशानी करने के लिए बनाई 10 लोगों की टीम

जामा मस्जिद के परिसर में Tik Tok वीडियो बनाने वाली निशानी करने के लिए बनाई 10 लोगों की टीम

फाइल फोटो

फाइल फोटो

कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो लड़कियां जामा मस्जिद के हॉल में एक गाने पर नाचते हुए दि ...अधिक पढ़ें

    TikTok का नशा देश भर में छाया हुआ है. बीते दिनों जब इस ऐप को भारत में डाउनलोड करने से रोक दिया गया था. हालांकि मद्रास हाईकोर्ट के ही फैसले के बाद इस पर से रोक लगाने का फैसला लिया गया.

    अब इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के परिसर में TikTok का इस्तेमाल बैन कर दिया है. इतना ही नहीं मस्जिद प्रशासन ने 10 लोगों की टीम बना दी है जो TikTok पर वीडियो बना रहे लोगों को पकड़ेगी.

    अंग्रेजी अखबार The Indian Express के अनुसार जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि यह फैसला लिया गया क्योंकि कम से पांच वायरल वीडियो दिखे जो मस्जिद के भीतर बनाए गए थे.



    इसमें एक वीडियो यह भी था जिसमें महिलाएं हाथ के बल खड़ी थीं. बुखारी ने कहा कि मुझे युवाओं के बीच TikTok के क्रेज के बारे में जानकारी है लेकिन मेरी जानकारी कभी ऐसा नहीं आया था कि जामा मस्जिद का कोई वीडियो वायरल हुआ हो.

    बीते एक महीने में मुझे ऐसे पांच वीडियो के बारे में बताया गया. चाहे कोई मंदिर, मस्जिद हो या गुरुद्वारा हो, कोई भई ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. यह प्रार्थना करने की जगह है, न कि ऐसी चीजें करने की.

    ये भी पढ़ें- WhatsApp यूज़र्स को अब नहीं मिलेगा ये खास फीचर
     कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो लड़कियां जामा मस्जिद के हॉल में एक गाने पर नाचते हुए दिख रही थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई थी.

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद गुरुवार को जामा मस्जिद की एक तस्वीर सामने आई जिसपर लिखा था कि यहां से पर्यटकों का प्रवेश मना है. हालांकि इस पर मस्जिद की तरफ से कहा गया है कि अंदर आने के लिए किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई गई है.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Delhi, TikTok Video, Viral video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें