बहुचर्चित टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूर्व केन्द्रीय मंत्री दयानिधि मारन एवं उनके भाई से दोबारा पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने बुधवार को मारन और उनके भाई से एयरसेल और मलेशियाई कंपनी मैक्सिस के बीच संबंधों के बारे में गहन पूछताछ की थी।
सीबीआई के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पूर्व संचार मंत्री मारन से दोबारा पूछताछ की जा सकती है और इस दौरान दोनों पक्षों का आमना सामना भी कराया जा सकता है। मारन पर आरोप है कि उनके दबाव में एयरसेल की बजाए मैक्सिस को लाइसेंस दिया गया और इसके एवज में उनके परिजनों के स्वामित्व वाले सन टीवी को छह सौ करोड़ रुपए दिए गए।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टू जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट आगामी 30 सितम्बर तक उच्चतम न्यायालय में पेश करेगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 15, 2011, 07:07 IST