नई दिल्ली राजधानी की एक अदालत ने 2जी मामले में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दी। कोर्ट ने 2जी मामले में स्वामी के तर्कों को चिदंबरम को सहआरोपी बनाने के लिए पर्याप्त नहीं माना।
सुब्रह्मण्यम स्वामी
कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि मैं इस फैसले से हैरान हूं। इस फैसले के खिलाफ मैं हाई कोर्ट में अपील करुंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है जब तक उन्हे इंसाफ नहीं मिल जाता है मैं ये जंग जारी रखूंगा। अभी मैंने कोर्ट का ऑर्डर नहीं पढ़ा है कि क्यों मेरी याचिका खारिज हुई।
कपिल सिब्बल
कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि हम सही साबित हुए है। कोर्ट के फैसले में कुछ नया नहीं है। सिब्बल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी लोग इस मामले में चिदंबरम पर आरोप लगा रहे थे उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
अंबिका सोनी
अंबिका सोनी ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि कोर्ट ने सुब्रह्मण्यम स्वामी याचिका को खारिज कर दिया है। इससे साफ है कि स्वामी सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए ऐसा करते हैं।
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम इस बात का अध्ययन करेंगे कि क्यों याचिका खारिज कर दी गई। हमें इस तथ्य को भी नहीं भूलना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने 2जी के 122 लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
नीलोत्पल बसु
नीलोत्पल बसु ने कहा कि ये अंतिम निर्णय नहीं है, प्रधानमंत्री इस पर अपना बयान दें। वो अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते है।
बलबीर पुंज
बलबीर पुंज ने कहा कि लोअर कोर्ट के फैसले से मुझे हैरानी हुई है। चिदंबरम को सह आरोपी बनाने के लिए काफी दस्तावेज मौजूद थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की ये कवेल शुरुआत है।
शरद यादव
शरद यादव ने कहा कि मुझे अफसोस है ये फैसला न्याय संगत नही है।
श्री प्रकाश जयसवाल
बीजेपी को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने मंत्री और पीएम पर गलत आरोप लगाए
प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इतनी उतावला नहीं होना चाहिए। वो ऐसा ना मानें की उनको उनको भ्रष्टाचार करने की खुली छुट मिली है। जनता चुनाव में जवाब देगी। चिदंबरम को इस्तीफा दे देना चाहिए।
नारायमसामी
चिदंबरम का 2जी मामले से कोई लेना देना नहीं है, पार्टी के इस स्टैंड को कोर्ट के निर्णय ने भी सही साबित किया है। विपक्ष को जरूर इससे सबक मिला होगा। हम बीजेपी की तरह नहीं हैं जो ऊपरी अदालत के अंतिम फैसले से पहले आरोप लगाना शूरू कर दें।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 2G scam, CBI, Court, Subramanian swamy
FIRST PUBLISHED : February 04, 2012, 08:37 IST