विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में काफी लंबे समय तक रहेगा कोरोना का असर
बेंगलुरु. कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1453 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 29,36,077 हो गयी है . स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में शुक्रवार को 17 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 37,105 हो गयी है.
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में आज 1,408 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 28,77,785 हो गयी है. इसके अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21161 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में आज सामने आये 1453 मामलों में से 352 बेंगलुरु शहर में सामने आये . बेंगलुरु शहर में 381 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि एक की मौत हुयी है.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 36,401 नए मामले सामने आने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,23,22,258 हो गई. वहीं 530 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,33,049 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.52 फीसदी है, जो कि पिछले साल मार्च के बाद सबसे ज्यादा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,64,129 रह गई है, जो 149 दिनों में सबसे कम है और संक्रमण के कुल मामलों का 1.13 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटे की अवधि में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या में 3,286 की कमी आई. मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 18,73,757 नमूनों की जांच हुई, जिसके बाद अब तक कुल नमूनों की जांच की संख्या बढ़कर 50,03,00,840 हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus cases in Karnataka, Coronavirus in Karnataka, Karnataka, Karnataka Government
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें